Uncategorized

Korba Breaking- अंतिम संस्कार में गया परिवार, पीछे कानून के रक्षक का सूना घर लुटा: कोरबा में 10 लाख की सनसनीखेज चोरी…

Korbavani.com- कोरबा जिले में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सीएसईबी कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड एएसआई के सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार अपने परिवार के साथ सीएसईबी कॉलोनी में रहते हैं। परिवार में एक सदस्य की मृत्यु हो जाने के कारण वे सभी पिथौरा गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। घर की चाबी उन्होंने पड़ोसी और एक रिश्तेदार को दे रखी थी। देर रात जब रिश्तेदार घर में सोने पहुंचा, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर से दरवाजा बंद है। इस पर उसने तत्काल गलेटबिन कुमार को सूचना दी। घर पहुंचकर देखा गया कि चोरों ने अलमारी तोड़ दी थी और उसमें रखे जेवरात गायब थे। चोरी गए जेवरात उनकी बेटी और बेटे की शादी के लिए संजोकर रखे गए थे।सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम ने घर और आसपास से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं पुलिस कॉलोनी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Kush Sharma

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button