Korbavani.com। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिंदिया और कोरबी क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक–11 विद्वान सिंह मरकाम ने मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न शैक्षणिक, पंचायत एवं सुरक्षा संस्थानों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। विद्वान सिंह मरकाम द्वारा माध्यमिक शाला छिंदिया, प्राथमिक शाला छिंदिया, पंचायत भवन छिंदिया एवं पुलिस चौकी कोरबी में विधिवत ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रगान गूंजा और उपस्थित नागरिकों ने संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया।पुलिस चौकी कोरबी में आयोजित कार्यक्रम में चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी की उपस्थिति रही, जबकि पंचायत स्तरीय आयोजनों में कोरबी उप सरपंच मुरारी लाल जायसवाल, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, गोंगपा कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अपने संबोधन में विद्वान सिंह मरकाम ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कानून-व्यवस्था और पंचायत सशक्तिकरण से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। कार्यक्रमों के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा मिठाई वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।






























