Korbavani.com- 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कोरबा जिले के जनप्रतिनिधियों, जनपद सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने समस्त जिलेवासियों और ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने भारतीय संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 26 जनवरी देश के लोकतांत्रिक ढांचे की नींव का प्रतीक है, जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने नागरिकों से आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व बनाए रखने की अपील की। सरपंचों ने ग्राम स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया गया। अंत में सभी ने जिले के सतत विकास, समृद्धि और देश की प्रगति की कामना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।


























